बीजेपी नेता सरदार आरपी सिंह ने पोस्टर के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर पोस्टर वार शुरू कर दिया हैं
बीजेपी नेता ने अपने पोस्टर में लिखा है कि गली गली में शोर है, जीजा साला चोर है. ऐसा ही एक बैनर बीजेपी के राष्ट्रीय दफ़्तर के ठीक सामने लगाया गया I बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा दोनों पर ही मुकदमे चल रहे हैं, ऐसे में यह दोनों भ्रष्ट हैं इसलिए दोनों ही चोर हैं. बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में यह पोस्टर लगाए गए हैं ताकि दिल्ली की जनता को सच्चाई पता चल सके कि आखिर यह जीजा साले मिलकर देश को किस तरह से गर्त में ले जा रहे हैं