नोएडा सेक्टर 12 स्थित प्राचीन कलरिया बाबा मन्दिर पर दूसरे दिन 5 सितंबर को श्रीमद भागवत जी कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन व्यासपीठ ने भक्ति ज्ञान वैराग्य पर चर्चा की और कैसे भक्ति बिना ज्ञान वैराग्य अधूरा है इस पर महाराज जी श्री राजेंद्रनंद सरस्वती जी ने आज के द्वितीय दिवस मै चर्चा की और धर्म का पाठ पढ़ाया की कैसे देश और देश की संस्कृति को बचाया जाए ताकि सत्य और सनातन परंपरा बची रहे और बच्चों मै संस्कार विद्यालय के साथ साथ मां बाप को भी देते रहना हैं इस पर महाराज जी ने जोर दिया
महाराज जी ने नारद चरित्र का भी वर्णन किया और कहा जो मनुष्य धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है ऐसे धर्म की व्याख्या महाराज जी के श्री मुख से हुई।
महाराज जी ने अपने प्रवचन मै कहा की किसी को अपमानित करके मनुष्य कभी महान नहीं बन सकता।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सब के रूप मै इस कथा का अयोजन श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान मै हो रहा है, ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रताप लवानिया ने बताया कि जैसे जैसे कथा अपने अंतिम चरम पर पहुची भक्तो ने दिल्ली के गायक ध्रुव गोयल के साथ भजन का आनंद लिया और खूब कृष्ण और शिव शंकर भगवान् के प्रेम मै भाव बिभोर हो कर नाचे।