ग्रेनो की पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसायटी के फ्लैट में शनिवार रात आगरा की एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोप है कि उसे व उसकी पांच साल की बेटी को आगरा से अपहरण कर ग्रेटर नोएडा लाया गया था। बेटी के सामने ही महिला के साथ गैंगरेप की वारदात की गई। मामले की सूचना पर कासना पुलिस ने दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
आगरा की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि शनिवार शाम को वह आगरा में अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करने आई थी। कार सवार दो बदमाशों ने उनका व 5 साल की बेटी का अपहरण कर लिया। उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर ग्रेनो लाकर एक फ्लैट में गैंग रेप किया। आरोपित दरिंदगी करते रहे और बेटी रोती रही।
रविवार सुबह वह किसी तरह फ्लैट से निकल कर बाहर आई और बेटी के साथ पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की और मेडिकल कराया। सोमवार को पुलिस ने आगरा के नदगवां गांव के रहने वाले राकेश व सोसायटी के टावर नंबर पांच में रहने वाले आफताब के खिलाफ गैंग रेप की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सौर्स : NBT