एन सी आर खबर I अयोध्या मामले पर २९ जनवरी को होने वाली सुनवाई फिर टल गयी है I समाचार एजेंसी ANI के अनुसार ५ सदस्य बैंच में शामिल जस्टिस एस. ए. बोबडे के २९ जनवरी को उपलब्ध ना होने के कारण इस सुनवाई की डेट को आगे किया गया है I नयी डेट की घोषणा जल्द ही की जायेगी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के 30 सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में 14 अपीलें दायर की गई हैं। हाई कोर्ट ने विवादित 2.77 एकड़ भूमि को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान के बीच समान रूप से विभाजित करने का आदेश दिया था। हालांकि, शीर्ष अदालत ने मई 2011 में हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के साथ ही अयोध्या में विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।