एनसीआर खबर डेस्क I एवी एम् को लेकर कांग्रेस भले ही कितने भी सवाल उठा रही हो लेकिन कांग्रेस का डर अब इतना ज्यदा हो गया है की उनको राहुल गांधी के भी अमेठी से चुनाव जीतने की उम्मीद नहीं रह गयी है I नवभारत टाइम्सके अनुसार बीच सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी समेत तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के गृह कस्बे नांदेड़ के साथ ही मध्य प्रदेश में किसी सुरक्षित सीट से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है।
कान्ग्रेस ने नेता अशोक चव्हाण ने कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं। वह किसी भी लोकसभा सीट से सफलतापूर्वक लड़ सकते हैं। अगर वह नांदेड़ से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो उनका बहुत स्वागत है।’
राहुल गांधी का स्मर्ति इरानी से है अमेठी में मुख्य मुकाबला
असल में अमेठी में २०१४ से लगातार जीतते आ रहे राहुल के लिए अमेठी सीट अब बेहद मुश्किल होती जा रही है I बीजेपी का समर्थि को अमेठी से हरने के बाबजूद मंत्री बनाना और स्मरति का राहुल के मुकाबले अमेठी में ज्यदा काम करने के चलते अब कांग्रेसी रणनीतिकारो को लग रहा है की कहेने इस बार राहुल गांधी अमेंती से अपनी सीट ना हार जाए ऐसे में उनके लिए एक नहीं , दो नहीं बल्कि ३ जगह से लगा कर लोकसभा में बनाये रखने की कोशिश की जा रही है