युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए दिए गए आपत्ति जनक बयान कांग्रेस की विधवा को लेकर मोदी जी की सद्बुध्दि के लिए सेक्टर 8 बॉस बल्ली मार्किट मे मौत के सौदागर को सद्बुध्दि दो ,महगाई के बादशाह को सद्बुध्दि दो ,हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने वालो को सद्बुध्दि दो के उच्चारण करके हवन किया ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवम मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक चोटीवाला ने कहा कि त्याग की मूर्ति सोनिया गांधी जी के लिए इस तरह की बयानबाजी मोदी जी की महिलाओं के प्रति मानसिकता को दर्शाता है ।
युव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि जो महिला 50 वर्ष पहले हमारे देश में आकर देश के संस्कारों को अपनाया और जब प्रधानमंत्री बनने की बारी आई तो खुद न बनकर मनमोहन जी को प्रधानमंत्री बनाया और 10 साल एक बेहतर सुशासन दिया।हम प्रधानमंत्री जी की मानसिकता का विरोध करते है और उनसे माफी मांगने की अपील करते है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ,ब्लॉक अध्यक्ष शाहबुद्दीन, इंदरजीत तिवारी ,गुड्डू खान ,शाकिर ,परवेज ,बीरो देवी ,याकूब खान ,जगपाल चौहान ,लाला नागर ,अरुण नागर ,राहुल नागर बेगराज धामा, सूरज पाब्ला ,सुखबीर धामा ,आदि मौजूद रहे ।