नोएडा में आज 35 कोरोना संक्रमित की पुष्टि प्रशासन ने की है इसके साथ ही 17 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है । सब कुछ ठीक हुए लोगों की संख्या 494 हो चुकी है और कुल एक्टिव मरीज 359 है इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 865 हो चुकी है
आज संक्रमित लोगों में 19 लोग प्राइवेट लैब से बताए गए हैं 16 लोग सरकारी लैब से पॉजिटिव बताए गए हैं I कुल आई एल आई मरीज 30 हैं जबकि 55 संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं