main newsएनसीआरनोएडा

नॉएडा में AAP की रैली में शत्रुघ्न संग पहुंचे BJP के बागी नेता यशवंत सिन्हा, आप के चुनावी अभियान की शुरुआत

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-46 स्थित कॉमर्शियल ग्राउंड में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की जन अधिकार रैली का आयोजन हुआ I 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की सातों सीटों के अलावा आम आदमी पार्टी की नजर चार पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर भी है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोएडा के सेक्टर-46 में शनिवार को जन अधिकार यात्रा की शुरुआत की, जिसे उनका चुनावी अभियान,  बताया जा रहा है। खास बात इस रैली की ये रही कि इस रैली में बीजेपी के तेज-तर्रार नेता शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी पहुंचे थे।

 आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के दोनों बागी नेताओं अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दे डाला। उत्तर प्रदेश में पांव जमाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया था, जिसके समापन के अवसर पर यह रैली आयोजित की गई ।
सच बोलना अगर बगावत है तो हां मैं बागी हूं

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘मैं मन की बात नहीं, दिल की बात करता हूं। मैं भाजपा में रहकर भी जनहित की बात करता हूं। भले ही आप कहते हो कि मैं बीजेपी का हूं लेकिन सबसे पहले मैं भारत का नागरिक हूं। पार्टी से पहले देश है ।

मैं न अरविंद केजरीवाल जैसा काबिल हूं, न यशवंत सिन्हा जैसा स्टेट्समैन हूं और न ही मेरा 56 इंच का सीना है।नोटबंदी से नहीं उबरे तो आपने जीएसटी लगा दिया। जीएसटी हमें नहीं समझ आ रहा तो आम जनता को क्या आएगा। अच्छे दिनों का ठेका फेल हो गया है। जनता की बात करना और सच बोलना अगर बगावत है तो हां मैं बागी हूं।’

जनता झूठ बोलने वालों को जवाब देगीः यशवंत सिन्हा

कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा ने जहां कुछ नेताओं पर झूठ बोलकर राजनीति बदलने का आरोप लगाया। यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है। यह बदलाव कुछ नेताओं के झूठ बोलने की आदत की वजह से आया है। भारत की जनता सब जानती है, वह झूठ बोलने वालों को जल्द जवाब देगी।

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर मोदी अगली बार भी जीत गए तो भीख मांगने को भी रोजगार की श्रेणी में रख देंगे।

यूपी को ४ भागो में बांटने का समर्थन , शत्रुघ्न सिन्हा पटना से चुनाव लड़ रहे है, यशवंत सिन्हा को अरविन्द ने दिया आप से लड़ने का आफर 

केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश को बड़ा राज्य बताते हुए कहा की  उत्तर प्रदेश अपने बड़े आकर के कारण पिछड़ रहा है और वो इसके ४ भागो में बाटने का समर्थन करते है I  उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अवध , पूर्वांचल , बुन्देलखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए सघर्ष में साथ आने के पार्टी भी संघर्ष करेगी

केजरीवाल ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा, ‘शत्रुघ्न जी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने इसे खारिज नहीं किया है।’ बता दें कि बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आए दिन अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने के लिए चर्चा में रहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील करते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले यशवंत जी ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। सर, मैं कहना चाहता हूं कि आप जैसे अच्छे व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फिर कौन लड़ेगा। जनता चाहती है कि आप चुनाव लड़ें।’

बारिश ने बिगाड़ा सभा का मोहोल 
इससे पहले बारिश ने सभा का मोहोळ  कुछ देर के लिए बिगड़ दिया I अचानक आई बारिश से माइक बंद हो गये I इसी बीच एक महिला ने आप नेताओं पर कई आरोप भी लगाए , कार्यक्रम में आप नेता उस महिला को मानाने में लगे रहे I वहीं सभा में आप कार्यकर्ताओं के मोबाइल भी गायब हो गये जिसके लिए मंच से बार उनको लौटाए जाने की घोषणा भी  होती रही

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button