आशु भटनागर /एनसीआर खबर डेस्क I आम आदमी पार्टी से निष्कासन के बाद महासचिव शैलेंद्र वर्णवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनका निष्कासन जिला संयोजक के पी सिंह जी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जातिवादी सोच के तहत षडयंत्र रचा था । एनसीआर को दिए वक्तव्य में शैलेन्द्र बरनवाल ने के पी सिंह को एक जातिवादी विचारधारा वाला व्यक्ति बताया जो किसी भी कीमत पर अपने सामने सक्षम व्यक्ति को टिकने नहीं देते एवं उसे नीचा दिखाने का कार्य करते हैं ।
शैलेन्द्र बरनवाल ने लता मह्लोत्रा के नॉएडा रैली में हुए स्टेज के ड्रामे के लिए भी केपी सिंह को ही ज़िम्मेदार ठहराया उनके हिसाब से के पी सिंह जी बड़े ही कुटिलता के साथ यह झूठ कहा कि उक्त महिला को शैलेंद्र वर्णवाल ने लाया था । यह सरासर झूठ है क्योंकि शैलेंद्र वर्णवाल जी पार्टी के उर्वशी के कार में साथ में निकले थे ।सेक्टर 62 सेक्टर 78 से होते हुए साथी सभा स्थल सेक्टर 46 पहुंचे थे ।
बकौल शैलेन्द्र वाल लता मल्होत्रा एवं केपी सिंह दोनों का ही बिजनेस लक्ष्मी नगर में है । संभवत वह दोनों एक दूसरे को जानते भी हैं । लेकिन के पी सिंह जी ने उनके बारे में कभी कुछ नहीं बताया और बाद में अनाप-शनाप बातें करते रहे । के पी सिंह को ये भी मालुम था कि वह अभी हाल में ही केपटाउन सोसाइटी में शिफ्ट की है जहां शैलेन्द्र भी रहते है ।
के पी सिंह एक जातिवादी मानसिकता से ग्रसित व्यक्ति हैं इसलिए वह शुरू से ही नहीं चाहते थे कि कोई बड़े पद पर किसी अन्य जाति का व्यक्ति आसीन हो इसलिए वह शुरू से ही खिलाफ रहे थे और अपना मोबाइल से शैलेन्द्र का नंबर ब्लॉक कर रखा था । उन्होंने पार्टी में तानाशाही एवं गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को स्थापित किया है ।
शैलेंद्र वर्णवाल आम आदमी पार्टी बनने के पहले से ही अरविंद केजरीवाल के विचारों से प्रभावित थे और अन्ना आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था । उन्होंने दिल्ली में एमसीडी के चुनाव के दौरान मालवीय नगर विधानसभा में प्रचार किए थे । राजस्थान भी पार्टी के प्रचार के लिए गए थे । नोएडा में कई सालों से पार्टी के साथ काम करते आए थे ।
पार्टी के अलावा शैलेंद्र जी नोएडा की समस्याओं के लिए हमेशा जनता के साथ खड़े रहे ।इन्होंने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड किसानों की समस्याएं मजदूर की समस्याएं व्यापारियों की समस्याएं फ्लैट बायर्स की समस्याएं आदि के लिए जनता के साथ तन मन धन के साथ खड़े रहे और संघर्ष किया । कुछ जगह भूमाफिया से प्राधिकरण की जमीन मुक्त कराई सेक्टरों में वृक्षारोपण कराया ।
शैलेन्द्र ने के पी सिंह जी ने 4 साल में कभी भी नोएडा की समस्याओं के समाधान हेतु नोएडा के निवासियों के साथ नहीं दिखने का आरोप लगते हुए कहा की नॉएडा में महासचिव पद पर नियुक्ति के समय से ही इनमें जलन की भावना आ गई थी । वे चाहते थे कि इस महत्वपूर्ण पद पर कोई उन्हीं की जाति के लोग आसीन हो ।
10 तारीख को राकेश सिसोदिया द्वारा पहले 3 दिन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से निष्कासित करने की घोषणा की जाती है उसके चंद घंटों बाद शैलेंद्र वर्णवाल का पक्ष जाने बगैर व्हाट्सएप के द्वारा निष्कासित किया जाता है । के पी सिंह के षड्यंत्र के तहत शैलेंद्र बरनवाल के पर्सनल व्हाट्सएप ग्रुप में यह मैसेज उमेश गौतम के द्वारा डालकर शहर के लोगों के बीच मुझे नीचा दिखाने का कार्य किया गया । उस ग्रुप में शहर के बहुत सारे प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति सदस्य हैं ।उस ग्रुप में स्वयं के पी सिंह भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने उमेश गौतम को कुछ नहीं कहा कि पार्टी के अंदरूनी मामले को बाहर के दूसरे ग्रुप में क्यों डाल रहे हो ।
इस समय आम आदमी पार्टी भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर डोरे डाल रही है । हम चंद्रशेखर आजाद जी को आगाह करना चाहते हैं कि आप इनसे बचे क्योंकि इनके पास हाथी के दांत हैं दिखाने के कुछ और खाने के कुछ । आपको इस पार्टी में सिर्फ झंडा धोने एवं दरी बिछाने का काम करने के लिए ही उपयोग में लाया जाएगा और काम होने के बाद आपको दूध की मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका जाएगा ।
एनसीआर इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी के पुर्व प्रत्याशी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उनका भी जबाब जल्द ही आपको देगा