
हर बूथ हो मज़बूत के लक्ष्य को हासिल करने आओ चले गांव की ओर के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से आल इंडिया कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश समन्वयक अयाज़ खान “अच्छू” की अध्यक्षता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर आसिफ सैफी के नेत्रितुव मे आयोजित सोशल मीडिया वर्कशाप का आयोजन होटल रेडबैरी B-3अम्बेडकर रोड कालका गढ़ी चौक पन्ना लाल श्याम लाल हास्पिटल ग़ाज़ियाबाद मे आयोजित किया गया
जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विधानसभा कोऑर्डिनेटर्स ने भारी संख्या में भाग लिया वर्कशाप का संचालन राष्ट्रीय कॉग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रुचिरा चतुर्वेदी ने किया और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की बारीकी के बारे में जानकारियां दी वर्कशाप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सतीश शर्मा श्री नसीब पठान नरेंद्र राठी विजेंन्द्र यादव लालमन सिंह संजीव आनन्द सहित सलीम सैफी विक्रम सेठी सलमान कपिल पाल देवल दुबलिश शाहनवाज कुरेशी तरुण अभिषेक गोयल निखिल वत्स्य विक्की शर्मा सुमित अग्रवाल नितिन शिवांग गौरव गर्ग सहित काफी संख्या में कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे !