एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के पतवारी स्थित नौ देवि दुर्गा मंदिर पर रविवार को एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्री चित्रगुप्त सत्संग मंडल द्वारा भगवान चित्रगुप्त के भजन प्रस्तुत किये गये । दिल्ली से आये प्रेम भटनागर एवं देहरादून से आये देवेन्द्र रावत ने भगवान चित्रगुप्त भजनों से मोहोल को भक्तिमय बना दिया
कार्यक्रम में शहर ही नहीं यूपी , बिहार , झारखंड समेत कई राज्यों से के अलावा नॉएडा के क्षेत्रों से आए हजारो श्रृद्धालु देर रात तक भक्तिरस का आनंद लेते हुए झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य यजमान कुंवर टीकम सिंह यादव रहे I प्रसिद समाजसेवी नॉएडा लोक मंच के महेश सक्सेना मुख्य अतिथि के तोर कार्यक्रम में आये I
भजन संध्या की शुरूआत गणेश वंदना से की। इसके बाद माता दुर्गा के आराधना और भगवान चित्रगुप्त अरदास ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष कुवर टीकम सिंह यादव ,श्री चित्रगुप्त सत्संग मंडल के आशु भटनागर , डा रेनू वर्मा डा ज्योति श्रीवास्तव, के सी श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव कैलाश वाले , धीरेंद्र श्रीवस्तब, संजय श्रीवास्तव नाटी, उपदेश श्रीवास्तव, विक्रम सेठी, अंजू श्रीवास्तव , गाजियाबाद से अमित सक्सेना , मुरादाबाद से अमित भटनागर मौजूद रहे । इस दौरान डा ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन के आध्यात्मिक महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। भगवान चित्रगुप्त अक्षर और ज्ञान के देवता है और उनकी पूजा से व्यक्ति के जीवन में मानसिक ऊर्जा और क्षमताओं को विकास होता है। कर्मो का शुभ फल मिलता है