टेक्नोलॉजीभारत
केरल में आज होगा आरएच 300 रॉकेट का प्रक्षेपण

तिरुअनंतपुरम। विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर आज आरएच 300 का प्रक्षेपण करेगा। इस तरह के रॉकेट को यह सेंटर 21वीं बार अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है। शाम 7.15 बजे थुंबा रॉकेट इक्वेटोरियल लॉन्चिंग स्टेशन (टीइआरएलएस) से इसे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। संस्थान का कहना है कि इससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी तो वायुमंडल की निचली सतह पर होने वाली उथल पुथल का सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। सेंटर ने इस तरह का अध्ययन पहले से शुरू कर रखा है। इसके तहत आरएच 300 एमके 2 रॉकेट के जरिये आंकड़े जुटाए जा रहे हैं।