
सीबीएसई पेपर लीक मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को 4 और गिरफ्तारियां की जिससे ये आंकड़ा सात तक पहुंच चुका है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि गिरफ्तारियां कहां से हुई हैं लेकिन अब इस पूरे मामले के जल्द सुलझने की उम्मीद जतायी जा रही है।
इससे पहले पुलिस बाहरी दिल्ली के स्कूल प्रिंसिपल समेत ट्यूटरों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ चल रही है। इन सब पर आरोप है कि इन्होंने 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर लीक किए और व्हॉट्सऐप आदि सोशल मीडिया पर इन्हें सर्कुलेट किया। पैसों के बदले में बच्चों को पेपर बेचा।
सीबीएसई पेपर लीक मामले की बुधवार सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सीबीएसई पेपर लीक मामले की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सोमवार को तैयार हो गया है। 10वीं के गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा लेने के फैसले के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।
याचिका में पूर्व परीक्षा के आधार पर ही परिणाम घोषित करने और कथित पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने इस मामले का उल्लेख प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया और जल्द सुनवाई की अपील की।
पीठ ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया। याचिका में कहा गया कि सीबीएसई द्वारा दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का फैसला मनमाना है। यह सीधे तौर पर छात्रों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।