बड़ी खबर : श्रीकांत त्यागी की गाड़ी पर विधायक का अधिकृत स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य से मिला, प्रेस कान्फ्रेस में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का खुलासा

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं जिस ने बताया कि इस से 5 गाड़ियां बरामद की गई है जिसमें दो फॉर्च्यूनर और एक होंडा सिविक है । गाड़ियों में जीरो वन नंबर लिया जाता था जिसके लिए यह बिल्डिंग करके लेता था जिसके लिए लगभग हर नंबर के लिए ₹100000 दिए गए

श्रीकांत त्यागी द्वारा गाड़ी पर विधायक का अधिकृत स्ट्रीकर लगाए जाने के बारे में खुलासा करते हुए आलोक सिंह ने बताया कि यह स्टिकर श्रीकांत त्यागी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के जरिए हासिल किया था जो अब तक की पूछताछ में श्रीकांत त्यागी ने खुद पुलिस को बताया है
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला के साथ की गई अभद्रता के लिए वह खेद जताता है। उससे आवेश में गलती हो गई।
इससे पहले पुलिस कमिश्नर बताया की सोसाइटी के कॉमन एरिया पर अतिक्रमण के चलते 3 साल से इसके खिलाफ शिकायतें हो गई थी जिसकी परिणति 5 जुलाई को वायरल वीडियो ग्रुप में हुई और जिसके बाद पुलिस ने इस को पकड़ने के लिए 12 टीम लगाई और लगभग 4 दिन के बाद इसको मेरठ से गिरफ्तार किया गया ।
आलोक सिंह ने स्वीकार किया बहुत ही चैलेंजिंग असाइनमेंट था और इस असाइनमेंट को उनको दक्ष टीम के द्वारा स्वीकार किया गया और सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया श्रीकांत को लगातार ट्रेस करने के लिए उसके मददगार ओ को भी ट्रेस किया गया उसकी पत्नी से दोबारा पूछताछ की गई
पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने सबसे पहले एयरपोर्ट की तरफ जाने की कोशिश की थी। लेकिन घटना का वीडियो काफी वायरल हो चुका था। जिस वजह से आरोपी मेरठ पहुंचा और अगले दिन यानी कि शनिवार को हरिद्वार पहुंचा। वहां से रविवार को वापस यूपी की सीमा में प्रवेश किया। रविवार शाम को मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में इसकी सक्रियता देखी गई। इस दौरान इसने न केवल खुद को छुपाया बल्कि लगातार स्थान बदलता रहा। पुलिस को चकमा देने के लिए शातिर वाहन भी बदलता रहा।