लोगो ने सांसद डा महेश शर्मा से पूछा कि चुनाव के समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का वादा क्या चुनावी जुमला था
कोरोना काल में गौतम बुध नगर में भाजपा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार माहौल बन रहा है । दूसरी लहर में जनप्रतिनिधि द्वारा ट्विटर पर मदद का दिखावा करने से परेशान लोग अब सीधे-सीधे जनप्रतिनिधि से सवाल पूछने लगे हैं ऐसा ही कल जिले के सांसद डॉ महेश शर्मा के साथ भी हुआ दरअसल कल नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने सांसद को हेल्पलाइन का उद्घाटन किया
सांसद को उम्मीद थी कि लोग इस सेवा को हाथों-हाथ लेंगे लेकिन लोगों का गुस्सा हेल्पलाइन के बहाने सांसद पर निकल गया ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक यूजर मनीष ने सांसद से सीधा सीधा पूछ लिया कि 2019 के चुनाव के समय सांसद में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल बनाने का वादा किया था ऐसे में 2 साल बाद क्या वह वादा सिर्फ चुनावी जुमला बंद कर रहा गया है।
एक पत्रकार ने सांसद को इसके लिए बधाई दी तो मैंगो मैन नामक यूजर ने लिखा कि क्या बात है आप भी यह बात कर रहे हैं जबकि पूरे गौतम बुध नगर की सच्चाई आपको पता है और April में क्या हुआ कम से कम आप तो ऐसी बातें मत लिखिए?
एक अन्य यूजर ने लिखा बहुत देर कर दी, सनम आते आते। गांव लोग मर रहे हैं आप आज जग रहे हैं अब तक क्या किया तुमने।तुम्हारा हॉस्पीटल आपदा में अवसर हो गया है।

लोगो का कहना है कि दरअसल जितनी शिद्दत से चुनाव के समय नेताजी बूथ प्रबंधन में कामयाब थे इतनी शिद्दत से कोरोना में लगे होते तो जिले की स्थिति इतनी खराब ना होती
