प्रवीण तोगड़िया ने कहा- राम मंदिर का निर्माण जब तक नहीं होता, हिंदू का सम्मान नहीं बढ़ेगा

नोएडा (शाश्वत मिश्रा)। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक हिंदू का सम्मान नहीं बढ़ेगा। रामजी को मंदिर मिलना ही चाहिए। अयोध्या में नए मस्जिद की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सेना पर पत्थर मारने वालों पर बम की वर्षा होनी चाहिए। सेना का मनोबल और बढ़ना चाहिए। कश्मीर के हिंदुओं की घर वापसी होनी चाहिए। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मेरी मांग है कि बांग्लादेशियों को वापस अपने देश भेजा जाए। हिंदू फर्स्ट की पॉलिसी होनी चाहिए। प्रवीण तोगड़िया रविवार शाम सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर में विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर की ओर से आयोजित हनुमान जन्मोत्सव में हिस्सा लेने आए थे।
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद की ओर से शहर में रैली निकाली गई , जिसमें युवाओं ने पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी न हो, इसके लिए कुछ जगह रूट डायवर्जन किया गया था। अंत में रैली इस्कॉन मंदिर पहुंची। जहां प्रवीण तोगड़िया के आने पर युवा जोश से भर गए।
अपने भाषण के दौरान प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित जब तक अपना घर नहीं पा लेते, मैं सरकार पर आरोप लगाता रहूंगा। उनके आगमन के कारण इस्कॉन मंदिर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।