योगी की फटकार से फ़्लैटबायर भौचक्के!! क्या मिलेगा आशियाना ?

एनसीआर खबर डेस्क I नॉएडा में योगी आदित्यनाथ के ३ दिवसीय दौरे में हर कोई अपनी अपनी समस्या के साथ उनको मिल रहा है इसी क्रम में योगी ने अपने नोएडा दौरे के दौरान सबसे पहले बिल्डर और फ्लैट खरीददार से मीटिंग की., न्यूज़ चैनेल आज तक के अनुसार उनके आने से पहले तो बिल्डर और होमबायर असोसिएशन के लोग एक साथ ही बैठे थे, लेकिन उनके आते ही बिल्डर्स से अलग बंद कमरे में मीटिंग हुई. फिर होमबायर्स से भी मीटिंग हुई. हसरत भरी निगाह से योगी को देखने वाले होमबायर्स इस बार मीटिंग के बाद भौंचक्के थे. दबी ज़ुबान में कुछ ने बोला कि योगी तो बदल गए हैं.
दरअसल जब होमबायर्स ने योगी के सामने उन बिल्डर्स से जुड़े सवाल पूछे जो दिवालिया घोषित होना चाहते हैं या भाग गए हैं तो योगी बिफर पड़े. योगी ने एक होमबायर को यहां तक कह डाला कि यहां प्रवचन नहीं चल रहा है. सीएम की थोड़ी सी घुड़की देते ही आसपास खड़े पुलिसवालों ने होमबायर को तुरंत बैठ जाने की हिदायत दी.
इस घटना से होमबायर्स का ग्रूप दंग है. यही होमबायर्स का ग्रूप चुनाव से पहले योगी को मसीहा मान रहा था. एक होमबायर ने यहां तक कहा कि ये वो योगी नहीं जो हमसे लखनऊ में मिले थे. होमबायर्स ने मीटिंग के बाद कहा कि इस मीटिंग का कोई मतलब नहीं था. ये मीटिंग सिर्फ़ दिखावे के तौर पर रखी गई थी, जिससे की हम प्रदर्शन ना करें.