एन सी आर खबर डेस्क I देवघर कोषागार से अवैध फंड निकासी के मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत से दोषी करार दिए जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये हो गया है की क्या ३ जनवरी के बाद सजा के एलान के बाद लालू प्रसाद यादब बहार आ सकेंगे I क़ानूनी जानकारी रखने वाले लोगो के अनुसार इसकी संभावना बहुत कम है जानकारों की माने तो अब लालू की गिनती बार-बार जेल आनेवाले दोषी के रूप में होगी और ऐसे मामलों में जमानतमिलना मुश्किल होता है। चारा घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में लालू यादव पहले भी दोषी करार दिए जा चुके हैं।
पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील आईवी गिरि बताते हैं, ‘पिछले कई फैसलों पर नजर डालने से हाई कोर्ट्स इस तरह (दोबारा दोषी करार दिए जाने) के मामलों में जमानत देने में पूरी तरह से एक ढर्रे पर चलते दिखे हैं।’ गिरि ने बताया कि लालू यादव को 2013 में भी हाई कोर्ट से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी।