
एनसीआर खबर डेस्क I पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की नई मजेंटा लाइन के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। बॉटैनिकल गार्डेन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ने वाले रूट पर यह मेट्रो चलेगी। पीएम मोदी इस मौके पर पब्लिक को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से ही नॉएडा आ चुके है , लेकिन एक बात जो सब जगह चर्चा में वो है की इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री तो आ रहे पर दिल्ली मेट्रो के समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इनविटेशन नहीं दिया गया है।
सूत्रों की माने तो नॉएडा में होने वाले कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार आयोजित कर रही है इस लिए आधिकारिक तोर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को निमंत्र्ण भेजा जाना चाहए लेकिन दिल्ली मेट्रो और उत्तर प्रदेश सरकार में ये कोई तय ही नहीं कर पाया है की अरविन्द केजरीवाल को निमंत्र्ण कौन भेजे I हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे है की बीजेपी ने जानबुझ कर केजरीवाल को इग्नोर करने की कोशिश की है
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव निगम ने एन सी आर खबर से कहा की बीजेपी जानभुझ कर जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे है, ऐसी परम्पराए भारत के फेडरल ढाँचे के लिए ख़तरा है I एक तरफ तो मोदी जी सबको साथ लेने की बात करते है और दूसरी तरफ इस तरह से राजनीती करते है मोदी जी को तो बड़ा दिल दिखाने की जरुरत है, ये दिल्ली की २ करोर लोगो की भावनाओ को ठेस पहुचने की कोशिश है और इसका जबाब जनता ही देगी