Noida international Airport को ट्रेंड करने के लिए सामने आई toolkit, 12.30 बजे ट्रेंड होगा #नएयूपीकी_उड़ान हैशटैग
गौतमबुद्ध नगर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर एक बजे Noida International Airport का भूमिपूजन करने पहुंच रहे है ऐसे में सोशल मीडिया पर पर इस इवेंट को ट्रेंड करने की पूरी तैयारी हो चुकी है ।

एनसीआर खबर को आज #नए_यूपी_की_उड़ान हैशटैग ट्रेंड करने की एक टूलकिट भी सोशल मीडिया पर दिखी है जिसमे इस पूरे इवेंट के लिए हिंदी और इंग्लिश में ट्वीट लिखे गए है । हालांकि ये टूल किट किसने बनाई और और कौन इसको भेज रहा है इसका कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है । लेकिन विधान सभा चुनावों से पहले इस तरह के ट्रेंड को चलने के लिए इसे बीजेपी आईटी सेल का ही ही डॉक्यूमेंट माना जा रहा है हालांकि विरोधियों द्वारा इस तरह का कोई डॉक्यूमेंट भी कहा जा सकता है ताकि भाजपा को घेरा जा सके ।

अब देखना है की 12.30 से इस डॉक्यूमेंट के अनुसार ट्रेंड होता है या ये एक फेक डॉक्यूमेंट बन कर रह जायेगा