गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले लोकनीति-सीएसडीएस-एबीपी के सर्वे ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, अगस्त में इस सर्वे ने बीजेपी को 144-152 के बीच और कांग्रेस को 26-32 सीट दी थीं। वहीं अब नवंबर में दिए गए सर्वे में भाजपा की सीट घटकर 91-99 रह गई हैं वहीं कांग्रेस की सीट बढ़कर 78-86 हो गई हैं। ऐसी स्थिति में भी भाजपा की ही जीत मानी जाएगी, लेकिन उसकी सीटों में भारी गिरावट होगी।
मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा: सर्वे में कहा गया है कि जीएसटी को लेकर लोगों में अभी भी गुस्सा है, जो दरों में किए गए बदलाव के बाद भी शांत नहीं हुआ है। किसानों-व्यापारियों को इस सर्वे में शामिल किया गया है।
युवाओं की पसंद भाजपा: सर्वे के मुताबिक, 18-29 के बीच की उम्र का वोटर यानी युवा भाजपा के साथ है वहीं 30-39 और 40-59 के लोग या तो कांग्रेस के साथ हैं या फिर अभी तय नहीं कर पाए कि उन्हें किसको वोट करना है।