कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू होने के साथ ही लॉकडाउन पर कमिश्नरेट पुलिस द्वार बड़ी कार्रवाई करते हुए 96 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। वहीं 1995 व्यक्तियों का चालान करते हुए जुर्माना ठोका गया है। कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले भी बहुत लोग शामिल रहे
कोरोना वायरस का संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्रभावी लॉक डाउन के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जनपद के निवासियों से अपील की है कि धारा 144 के मद्देनज़र 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित न हों और सार्वजनिक पार्कों में भी टहलने न जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में 24×7 कन्ट्रोल रूम के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन पर 96 एफआईआर तथा 1995 का चालान व जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 24 घण्टे चेकिंग हेतु जनपद में कुल 86 बैरियर व चेकपोस्ट स्थापित कर सघन चेकिंग की जा रही है।
उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने व इसे खत्म करने हेतु जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह सतर्क रहें और इसके रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना के संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।