एन सी आर खबर ब्यूरो I कुछ बड़े न्यूज़ पोर्टल पर कल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति के सम्बन्ध जैसे , पक्ष
और विपक्ष दोनों ही तरफ के लोग सोशल मीडिया पर शुरू हो गए I मीडिया की आलोचना करते हुए शिवानन्द दिवेदी अमित शाह के पक्ष में लिखते है “पिछले पांच साल में अमित शाह की संपति 300 फीसद बढ़ी, ये प्रोपगंडा है। खबर तो ये है कि पांच साल में अमित शाह की संपति 8 करोड़ से 34 करोड़ हुई है। लेकिन, खबर दिखाने में उन्हें शर्म आती है और प्रोपगेंडा ही उनका पेशा है। प्रोपगंडा जर्नलिज्म!”
वही कल तक इस खबर को दिखाने वाले एक बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अब ये खबर ही नहीं है इसको लेकर विजयशील नायकर इस अखबार के सम्पादक के फरार होने पर व्यंग कस रहे है
वही व्यंगकार संतोष त्रिवेदी , शिवानद को जबाब देते हुए लिखते है “हाँ,वो ३०० वाली ख़बर ग़लत है।आप के मुताबिक़ ४०० फ़ीसद बढ़ी है।आप नज़दीकी हैं,आपकी सूचना पर भरोसा है।”
अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है की आखिर किस दबाब में पोर्टल्स पर से ये खबर गायब हुई है