25 विधायक केजरीवाल से असंतुष्ट, MCD चुनाव में हार के बाद अब AAP में बगावत का खतरा

एन सी आर खबर ब्यूरो
1 Min Read

पहले पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव और अब एमसीडी चुनाव में भी हार के बाद आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ गई है। पार्टी को टूट की आशंका भी सता रही है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक AAP के कम से कम 25 विधायक अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। असंतुष्ट विधायकों में से कुछ ने ऑफ कैमरा बातचीत में केजरीवाल पर तानाशाही का आरोप लगाया है। ये विधायक पार्टी से अलग राह भी पकड़ सकते हैं।

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व को भी बगावत का डर सताने लगा है। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हालिया एमसीडी चुनाव में चुनकर आए पार्टी के पार्षदों के साथ बैठक में उन्हें पार्टी न छोड़ने की कसम खिलाई। उन्होंने पार्षदों से कहा कि अगर धोखा देकर गए तो कभी भी खुश नहीं रह पाओगे। भले ही केजरीवाल ने पार्षदों को निष्ठा की शपथ दिलाई और किसी भी तरह के लालच में न आने को लेकर आगाह किया लेकिन यह पार्टी के विधायकों के लिए भी संकेत था।

Share This Article
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं