५% कायस्थ वोटर के मतदान से गायब रहने से नॉएडा, १५ जिलो में सबसे कम मतदान वाला क्षेत्र बना

नॉएडा, एनसीआर खबर I नॉएडा में चुनाव से ठीक पहले अपनी उपेक्षा से नाराज नॉएडा के कायस्थ वोटर ने नॉएडा का मतदान प्रतिशत सबसे कम कर दिया है I नॉएडा सीट पर लगभग ५% कायस्थ है जो किसी भी राजनैतिक दल द्वारा अपनी पूछ ना होने के चलते चुनाव के दिन एक दम शांत हो गए I
गौरतलब है की नॉएडा में लगभग ५ लाख वोटर हैं जिनमे सर्वाधिक ब्राह्मण , यादव वोटर है और मुखर भी है इनके अलावा ठाकुर और गुर्जर वोटर भी काफी अहमियत रखते है I ऐसे में मुखर होने वाले जातियों के नेताओं को ही सभी राजनैतिक दलों ने प्रमुखता देना उचित समझा I लेकिन ऐसे में अधिकाश प्रोफेशनल क्लास से आने वाला लगभग ५% कायस्थ वोटर चुनावों में अपनी भूमिका के प्रति उदासीन हो गया I जिसका असर भी चुनाव के दिन दिखा I
इस बार के चुनाव में गाँव के वोटर का प्रतिशत तो बढ़ा है लेकिन शहरी वोटर का कम हुआ है I जिसमे प्रमुख फैक्टर ५% कायस्थ वोटर सामने आ रहा है I गौरतलब है की सोशल मीडिया पर भी कायस्थ खबर के आशु भटनागर ने इस बात की जानकारी दे दी थी की इस बार कायस्थ वोटर एकजुट होकर अपनी उपेक्षा के चलते वोट नहीं डालेगा I ऐसे में जहाँ गौतम बुध नगर का वोट प्रतिशत ५९ प्रतिशत के करीब रहा वही नॉएडा सिर्फ ४९ प्रतिशत पर ही आ कर रुक गया I
आशु भटनागर अपनी बात कहते है कि कायस्थ समाज औसतन भाजपा का साइलेंट समर्थक रहा है ऐसे कम वोट होने को नॉएडा सीट पर भाजपा का नुक्सान माना जा रहा है I हालांकि इसका फायदा बसपा या सपा उम्मीवारो को भी नहीं मिलता दिख रहा है क्योंकि वोट किसी के खिलाफ नहीं लेकिन कम प्रतिशत होने से समीकर जरुर बदलते दिखाई दे रहे है I इस बदले समीकर में जहाँ बसपा प्रत्याशी अचानक ही त्रिकोडीय मुकाबले में बराबर पर आ गए है I अब ११ मार्च को ही पता चलेगा इस सीट पर किसकी जीत होगी