main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा
नॉएडा में पहली बार वोट को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज
पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में ज्यादा क्रेज देखने को मिला। दनकौर के दीपक चौधरी, सोफा गोयल और पूजा ने बताया कि उनको वोट डालने के बाद काफी अच्छा लग रहा है।
दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे
दिव्यांग लोगों में भी वोट को लेकर उत्साह दिखाई दिया। इलाके के डेरीन गुजरान गांव निवासी दिव्यांग दीवान सिंह लाठी के सहारे किसान आदर्श इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर गांव से करीब 4 किमी दूर आए। बिलासपुर के बूथ पर दिव्यांग मोहम्मद काजिम भी ट्राईसाइकल पर सवार होकर आए। साथ ही इसी बूथ पर दिव्यांग मनोज तंवर भी अकेले ही जमीन पर बैठते हुए पहुंचे।