main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरभारतराजनीति
रविन्द्र भाटी को झटका, गठबंधन में दादरी सीट कांग्रेस के पास, समीर भाटी होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी से दुबारा टिकट मिलने की आस लगाए रविन्द्र भाटी को एक बार फिर से भाग्य ने मायूस कर दिया है I आज शाम हुए गठबंधन के बाद दादरी की सीट कांग्रेस के खाते में गयी है I जिसमे देर शाम कांग्रेस ने समीर भाटी को टिकट दे दिया है I
इससे पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की जारी लिस्ट में सपा से राज कुमार भाटी को टिकट दिया था जिन्होंने तबियत सही ना होने का कारण दे कर अपना दावा वापस ले लिया था I