उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा की 155 कैंडिडेट्स की दूसरी सूची जारी
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इसमें भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 155 कैंडिडेट्स की दूसरी सूची जारी की है. इससे पहले जारी की गई पार्टी की लिस्ट में 149 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हुई थी. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भी टिकट मिला है. उनको पार्टी ने नोएडा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी को भी टिकट दिया गया है. वह लखनऊ कैंट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. गरिमा सिंह को अमेठी से, सिद्धार्थनाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम तो इलाहाबाद दक्षिण से नंद कुमार को टिकट मिला है.
ब्रजेश पाठक को लखनऊ सेन्ट्रल से, साहिबाबाद से सुनील शर्मा, हमीरपुर से अशोक चंदेल, फर्रुखाबाद से सुनील दिवेदी, हुकुम सिंह की बेटी मृगांक को कैराना, मेरठ से सत्यप्रकाश अगरवाल, रायबरेली से अनीता श्रीवास्तव, और भी कई नाम शामिल है.