एनसीआरदिल्ली

केजरीवाल की वजह से दिल्ली पुलिस के हाथ-पांव फूले

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पद को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल से सुरक्षा लेने का आग्रह किया था।

सोमवार को सुरक्षा लेने से अरविंद के मना करने के बाद पुलिस मंगलवार को फिर सुरक्षा लेने के लिए उनसे आग्रह करेगी।

दूसरी तरफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अगर केजरीवाल सुरक्षा नहीं लेते हैं तो गृहमंत्रालय को सारे हालातों से अवगत कराया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) जेके शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी. रंगनाथन की देखरेख में पुलिस की एक टीम सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मिली थी।

पुलिस अधिकारियों ने अरविंद से सुरक्षा लेने का आग्रह किया था। उन्होंने अरविंद से यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री के लिए सुरक्षा जरूरी है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी. रंगनाथन की ओर से अरविंद केजरीवाल के प्राइवेट सेक्रेटरी के नाम लिखे पत्र में अरविंद के लिए जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का आग्रह किया गया था।

पुलिस ने अपने पत्र में कहा है ‘दिल्ली पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराती रही है।’

अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, ऐसे में दिल्ली पुलिस उनको सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बाध्य है।

ऐसे में बताया जाए कि पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए कहां रिपोर्ट करें।’

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button