नोएडा : नोएडा मे एमिटी युनिवर्सिटी के छात्र सुशांत रोहिल्ला द्वारा आत्महत्या के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एमिटी लॉ कालेज के डॉयरेक्टर बीपी सहगल, प्रो.इशिता से एमिटी प्रबंधन ने इस्तीफा ले लिया। छात्रों के धरना प्रदर्शन में आज सुशांत की माँ और बहन भी शामिल हुई।
बता दे की बीते 10 अगस्त को एमिटी लॉ स्कूल के बीए एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र सुशांत रोहिल्ला ने दिल्ली मे अपने घर पर फँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी। सुशांत द्वारा ख़ुदकुशी जैसा कदम उठाने का का आरोप कॉलेज के दो फैकल्टी पर लगा की वो लगातार सुशांत को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके बाद राज्य सभा के संयुक्त सचिव का बेटा सुशांत को ख़ुदकुशी करनी पड़ी। उसके सहपाठी ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए कालेज गेट पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस प्रदर्शन को एबीवीपी का भी समर्थन मिला। चार दिन से चल रहे इस प्रदर्शन के बाद एमिटी प्रबंधन ने आंदोलन के आगे घुटने टेक दिए। विश्विद्यालय प्रशासन ने डायरेक्ट और प्रोफेसर का इस्तिफा ले लिया । पहले प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ते हुए घटना का सारा दोष सुशांत के सर मढ़ दिया था।
इस मामले में आज एवीबीपी ने भी धरना प्रदर्शन किया। एबीवीपी के ऋषभ राज शर्मा ने सुशांत को इन्साफ दिलाने को लेकर बड़े आनदोलन की चेतावनी दे डाली थी। आखिरकार प्रबन्धन ने दोनो शिक्षकों को हटा दिया है।