main newsउत्तर प्रदेश
देश का 32वां स्टेशन बना मुगलसराय, शुरू हुई WiFi सुविधा

उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय रेलवे स्टेशन को आज पूरी तरह से वाईफाई सुविधा युक्त कर दिया गया। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री और चंदौली से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा दोपहर 1 बजे इसका उद्घाटन किया गया। मुगलसराय रेलवे स्टेशन देश का 32वां स्टेशन स्टेशन है जो लोगों को अब पूरी तरह से वाई-फाई सुविधा प्रदान करेगा।
जानकारी के अनुसार अब तक नई दिल्ली सहित देश के 31 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा है। जिन स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा अपलब्ध है उनमें नई दिल्ली, चेन्नई सेंंट्रल, सीएसटी मुंबई, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, आगरा कैंट, सिकंंदराबाद, वाराणसी, हावड़ा, मडगांव, गाजीपुर, काचेगुडा, विशाखापट्नम, विजयवाड़ा, पटना, पुणे, एर्णाकुलम, भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, रायपुर, उज्जैन, गुवाहाटी, जयपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, सियालदाह, पुरी और कल्याण शामिल हैं।