गाजियाबाद गोलीकांड : एके 47 से बीजेपी नेता ब्रजपाल तेवतिया पर फायरिंग , हालात नाजुक

गाजियाबाद : मुरादनगर इलाके में रावली रोड पर गुरुवार की रात बदमाशो ने स्थानीय भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया (50 वर्ष ) की स्कोर्पियो गाडी पर सौ राउडं गोलिया चलायी है। तेवतिया वर्ष 2012 में मुरादनगर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
ब्रजपाल तेवतिया को गोली लगने के बाद नॉएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया । सूचना मिल रही है एके 47 के अलावा अन्य अत्याधुनिक हथियार से बदमाश लैस थे। माना जा रहा है घटना से पहले रेकी की गयी थी।
बताया जा रहा है बीजेपी नेता के साथ भी बीस प्राईवेट गनर थे इसके बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हमले में बीजेपी नेता को पांच गोलिया लगी। हमले में 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं। तेवतिया और उनके पीएसओ की हालत गंभीर है । घायलों के नाम रामपाल सिंह, अशोक , विपिन , मौकम सिंह और विपिन हैं।
घायल ब्रजपाल बीजेपी नेता गृह मंत्री राजनाथ सिहं के करीबी। राजनाथ सिहं ने की यूपी पुलिस के अधिकारियो से बात की है। इधर लखनऊ से गाजियाबाद में बीजेपी नेता पर हमले के मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने बयां दिया है प्री-प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा जल्द ही हमलावरों को पकड़करमामले का खुलासा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया घटनास्थल के पास से AK-47 और 9 MM की दो पिस्टल बरामद की गयी है।