इस्लामी उपदेशक गिरफ्तार, केरल के 21 युवाओं को ISIS में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आरोप
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच और केरल पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके रविवार को मोहम्मद हनीफ नाम के एक उपदेशक को गिरफ्तार किया गया है। इस्लामिक उपदेशक हनीफ पर आरोप है कि उसकी स्पीच से कट्टरपंथ की ओर प्रभावित होकर केरल के युवक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए गए हैं। उपदेशक को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक हनीफ उपदेशक ने केरल से लापता 21 लोगों में से 12 को प्रवचन दिया था। बता दें कि केरल से लापाता हुए इन 21 लोगों के आईएस में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
केरल के वायानाद जिले के कंबलक्काड़ के रहने वाले हनीफ पर आरोप है कि वह अपने भाषणों और लेकचर्स के माध्यम से धार्मिक अतिवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देकर युवाओं को इस्लामिक स्टेट जैसे संगठनों से जुड़ने के लिए प्रेरित करता था। मुंबई पुलिस ने हनीफ को इस मामले में आरोपी बनाकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भारत में आईएस नेटवर्क ऑपरेटिंग के खुलासे में हनीफ एक अहम कड़ी है। उन्होंने बताया कि हनीफ ने अपनी भूमिका और बाकी आरोपियों की भूमिका पर अभी तक संशय बरकरार रखा है।
केरल से गायब हुए 21 युवकों में से एक अशफाक अहमद के पिता ने 6 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में विवादित उपदेशक जाकिर नाईक के गेस्ट रिलेशनशिप मैनेजर अरषि कुरैशी, अल-बिरर फाउंडेशन के वॉलेंटियर रिजवान खान, एक स्थानीय इमाम और हनीफ के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में कहा था कि इन चारों ने ही उनके बेटे को कट्टरपंथ की ओर प्रेरित किया था।