अरुण जेटली नहीं जाएंगेे पाकिस्तान, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- वहां जाना नर्क जाने जैसा

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी तुलना नर्क से की है। पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान या नर्क जाना दोनों एक ही बात है। उन्होंने कहा, ”कल हमारे जवानों ने पांच लोगों को वापस भेज दिया। पाकिस्तान में जाना और नर्क में जाना एक ही है।” रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान बड़ा नुकसान करने में नाकाम हो रहा है इसलिए छोटे घाव करने में लगा है। पर्रिकर ने यह बयान 15 अगस्त को पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के संदर्भ में दिया। गौरतलब है कि 15 अगस्त को कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था।
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण में पीएम मोदी ने पहली बार बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर का उल्लेख किया था। इसी बीच पाकिस्तान में सार्क देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में अरुण जेटली शामिल नहीं होंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पाकिस्तान जा सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अफगानिस्तान से लौटते हुए पाकिस्तान गए थे। वह खास तौर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार की एक शादी में शरीक होने कुछ वक्त के लिए इस्लामाबाद गए थे। हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक के लिए पाकिस्तान होकर आए हैं। वहां उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ। उनका भाषण ‘ब्लैक आउट’ करने की कोशिश की गई।
भारतीय पत्रकारों को कवरेज के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। राजनाथ खाना खाए बिना ही वहां से लौट आए थे। सम्मेलन के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री ने सभी को लंच के लिए न्योता दिया और खुद कार में बैठ कर निकल लिए। उनका यह बर्ताव देख कर राजनाथ भी लंच के लिए नहीं गए। उन्होंने अपने होटल में खाना खाया।