मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-ताइबा का संस्थापक हाफिज सईद कश्मीर में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के संपर्क में था। यह खुलासा खुद हाफिज सईद ने मंगलवार को पाकिस्तान के गुजरांवाला में किया।
हाफिज सईद ने कहा कि बुरहान ने फोन पर उसे बताया था कि वह किस अभियान पर काम कर रहा है। एक रैली में उसने दावा किया कि बुरहान वानी ने मरने से कुछ दिन पहले उसे फोन किया था। सईद ने बताया, ‘बुरहान ने कहा था कि उसकी मुझसे बात करने की बड़ी इच्छा थी, जो अब पूरी हो गई है।
अब वह शहीद हो सकता है। इसके कुछ दिन बाद ही वह शहीद हो गया।’ सईद ने यह भी दावा किया कि बुरहाल हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और लश्कर के अन्य शीर्ष आतंकियों के भी संपर्क में भी था।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बुरहान के कॉल रिकॉर्ड की पड़ताल की है, जिसमें पता चला है कि बुरहान के नंबर से पाकिस्तान में कई कॉल किए गए थे, जिसमें मुमकिन है कि हाफिज सईद से भी बात हुई हो। मालूम हो कि बुरहान वानी 8 जुलाई को मुठभेड़ में मारा गया था।