डा. कपिल चौधरी बने डी.पी.ए. उत्तर प्रदेश के संयुक्त मंत्री
ग्रेटर नोएडा। डी.पी.ए. (डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन) उत्तर प्रदेश का द्विवर्षीय अधिवेशन एंव चुनाव विरोधियों की तमाम अडचनों के बावजूद रविवार को संपन्न हो गया। जिसमें मेरठ मंडल से पहली बार गौतमबुद्ध नगर में तैनात डा. कपिल चौधरी को संयुक्त मंत्री चुना गया। इस दौरान विरोधी गुट का कोई भी सदस्य उनके सामने चुनाव लडने के लिए नामांकन करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। लखनऊ के केसर बाग स्थित गांधी भवन में हुए डी.पी.ए. के इस द्विवर्षीय अधिवेशन एवं चुनाव में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू एवं समाज सेविका अपर्णा यादव व चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुधीर कुमार रावत भी उपस्थित रहे। कपिल चौधरी के सोमवार सुबह लखनऊ से लौटने पर ग्रेटर नोएडा के परिचौक पर मेरठ मंडल के फार्मासिस्टों व समर्थकों द्वारा जोर दार स्वागत किया जाएगा।
डी.पी.ए. गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष डा. आर.एन. बरहेला ने बताया कि शनिवार व रविवार को लखनऊ डी.पी.ए. उत्तर प्रदेश का द्विवर्षीय अधिवेशन व चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश भर के डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने हिस्सा लिया। इस दौरान माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशनुसार डी.पी.ए. उत्तर प्रदेश के कुल आठ पदों पर चुनाव की कार्यवाही की गई। जिसमें दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तेनात डी.पी.ए. गौतमबुद्ध नगर के जिला मंत्री डा. कपिल चौधरी को निर्विरोध संयुक्त मंत्री चुना गया। इस दौरान कोई भी विरोधी उनके सामने नामांकन करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। कपिल चौधरी पिछले लगभग दो माह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर फार्मासिस्टों के बीच जाकर जनसंपर्क करने में लगे हुए थे। इस दौरान उनके पैनल से मुरादाबाद के डा. संदीप बडोला को अध्यक्ष, लखनऊ के डा. के.के. सचान को महामंत्री, जोनपुर से डा. उपेंद्र प्रताप सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर जीत विजय श्री हांसिल हुई है। उन्होंने बताया कि कपिल चौधरी लखनऊ से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते सोमवार सुबह 7 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। जहां परीचौक पर मेरठ मंडल के फार्मासिस्ट एवं जिले के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद उन्हें दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेजाकर अभिनंदन किया जाएगा।