main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
धरा रह गया घर का सपना , सम्पदा ग्रुप ने पैसे लेकर नहीं दिए अब तक फ्लैट
अब हालात ये है कि बिल्डर अपने बायर्स से कहता है कि फिलहाल कम्पनी घाटे में है इसलिए वो घर नहीं बना सकता जबकि घर के नाम पर बिल्डर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रूपये हड़प चूका है। इसी को लेकर बायर्स ने भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर बिल्डर के दफ्तर में घेराव किया और नारेबाजी की।
आपको बता दें कि दिवाकर शर्मा सम्पदा ग्रुप के मालिक है। ठगी के शिकार होम बायर्स आज भारतीय किसान यूनियन के साथ बिल्डर कम्पनी के दफ्तर में धरना देने पहुंचे। बिल्डर कम्पनी के बायर्स की शिकायत है कि बिल्डर पिछले 4 साल से उन्हें घर देने के नाम पर टहला रहा है और पजेशन देने की तारीख लगातार आगे बढ़ा रहा है जबकि प्रोजेक्ट साईट पर कोई भी काम नहीं हो रहा है और जब बायर्स बिल्डर से पैसा वापस मांगने जाते है तो उन्हें टरका दिया जाता है।
जिससे तंग आकर होम बायर्स ने बिल्डर के दफ्तर में जाकर धरना दिया। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है वो कम्पनी के आगे से नहीं उठेंगे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया।