दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के साथ काम करने वाले बाबुओं को चेतावनी दी है कि वो सरकार से पंगा न लें क्योंकि ये सरकार आने वाले 10-15 सालों के लिए सत्ता में रहने वाली है।
केजरीवाल ने ये बात मंगलवार को हुए सिविल सर्विसेज डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कह दिया कि बाबू लोग जनता द्वारा चुने प्रतिनिधियों को नीचा दिखाने का काम न करें।
केजरीवाल बोले हम कुछ भी सहन कर सकते हैं लेकिन राजनीति नहीं। अगर आप राजनीति में रुचि रखते हैं तो रिजाइन दीजिए, चुनाव लड़िए और हमारा सामना कीजिए।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की उम्मीदें पूरा कर रही है। दिल्लीवासी सरकार के काम से खुश हैं और अगर सरकार ऐसे ही काम करती रही तो हमारी सरकार 10-15 साल के लिए कहीं नहीं जाने वाली है।