नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पठानकोट स्थित वायु सेना स्टेशन में घुसे आतंकवादियों को निकालने के अभियान और अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्यदूतावास पर हमले की घटनाओं पर आज एक उच्च स्तरीय बैठक की ।
समझा जाता है कि उनकी अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने पठानकोट में जारी आपरेशन और कल अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी ।
वित्त मंत्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी बैठक में मौजूद थे । दोनों सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति के सदस्य हैं।
कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा से लौटने पर मोदी ने कल रात शीर्ष अधिकारियों के साथ ऐसी ही एक बैठक की थी जिसमें डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर मौजूद थे ।
पठानकोट वायु सेना स्टेशन में घुसे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है और रात भी रूक रूक कर गोलीबरी जारी रही ।
सुरक्षा बलों ने कल एक आतंकवादी को मार गिराया । इस हमले में अब तक सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं जिसमें एनएसजी का एक लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल है। शनिवार को चार आतंकवादी मारे गए थे ।