नयी दिल्ली: पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली में घोषित हाई अलर्ट अब गणतंत्र दिवस तक प्रभावी रहेगा क्योंकि केंद्र ने दिल्ली पुलिस को शहर में हमला करने की आतंकवादियों की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए तैयार रहने को कहा है।
यह निर्देश इस खुफिया सूचना के बाद दिया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से दस ऐसे आतंकवादी हो सकते हैं जो निकट अतीत में पंजाब के रास्ते पंजाब से भारत में दाखिल हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि वैसे तो जैश-ए-मोहम्मद के छह संदिग्ध आतंकवादी पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर तीन दिनों की भीषण मुठभेड़ के बाद मारे गए है लेकिन बाकी कुछ आतंकवादियों के देश में होने की संभावना है।
इसके अलावा पंजाब पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक करीब 15 ऐसे आतंकवादी हो सकते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान से भारत में घुस आए हों।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘इन सभी सूचनाओं के आधार पर दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस तक हाई अलर्ट रहने को कहा गया है क्योंकि उसका मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी में होगा। हम किसी भी सूचना पर कोई मौका नहीं लेना चाहते।