नोएडा कांग्रेस मे एमएलए के दावेदार अभिषेक जैन ने पार्टी कार्यकर्ताओ पर ही लगाए पोस्टर फाड़ने के आरोप

नोएडा मे रविवार को भाजपा अपने सांसद विधायक के साथ जन विश्वाश यात्रा निकाल रही थी तो शहर कांग्रेस अपने आंतरिक झगड़ो मे ही उलझी रही I शहर मे कांग्रेस से एमएलए का टिकट मांग रहे गौतम बुध नगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर ही उनके पोस्टर फाड़ने के आरोप लगाए है
मीडिया को भेजी अपनी विज्ञप्ति मे उन्होने पिछड़ा वर्ग नोएडा महानगर अध्यक्ष अमित यादव पर अपने साथियों के साथ कांग्रेस के बैनरो को फाड़ने का गंभीर आरोप लगाया I अभिषेक जैन के अनुसार नोएडा शहर में विभिन्न विभिन्न जगह लगे कांग्रेस व्यपार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक जैन के नव वर्ष के 2022 के बैनर पूरे शहर में लगे हुये है लेकिन पार्टी के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अमित यादव ने अपने साथियों के साथ कि जो कांग्रेस पार्टी के बैनर लगे थे उन्हें फाड़ कर नीचे गिरा दिया ।
उन्होने कहा कांग्रेस पार्टी के नेता ही अपनी पार्टी को कलंकित करने में लगे हुये है,उनका फोटो साफ दिखाई दे रहा है जो बैनर फाड़े ओर नीचे गिराए गए है उनके साथ अपने साथियों के साथ बैठे हुये है,हाईकमान को ऐसे कार्यकर्ताओ को बाहर का रास्ता दिखाना चाइये,अभिषेक जैन ने कहा है कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ता ही जब ऐसी हरकत करँगे तो पार्टी कैसे मजबूती की ओर बढेगी I
इस मामले पर नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार अध्यक्ष ने एनसीआर खबर को बताया कि उनके पास इस प्रकरण को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है ओर वो इसकी जांच करवाएँगे हालांकि उन्होने ऐसे प्रकरण का मीडिया मे आने पर दुख प्रकट किया ओर संबन्धित पक्षो से इसे पार्टी फोरम मे ही सुलझाने कि बात कही I