सोशल मीडिया पर अचानक भाजपा के दोहरे मापदंड को लेकर ट्रोलिंग होने लगी , दरअसल आज सुबह शाहीन बाग में गोली चलाना वाला कपिल गुर्जर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया। उसे पार्टी के नेताओं ने माला पहनाकर पार्टी का आधिकारिक सदस्य बनाया। लेकिन सोशल मीडिया पर भाजपा की ट्रोलिंग के बाद पार्टी ने उसे निकाल दिया।
Kapil Gurjar was part of a group of BSP workers who joined BJP today. We had no knowledge about his association with Shaheen Bagh issue: Sanjeev Sharma, President, Ghaziabad BJP https://t.co/ZWUZbd2rev
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2020
भाजपा ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि आज बसपा से कई युवा गाजियाबाद कार्यालय पर आए थे जिनमें कपिल गुर्जर भी शामिल था। उसके बारे में पता न होने के चलते पार्टी में उसे शामिल किया गया। बाद में जानकारी होने पर उसकी सदस्यता निरस्त कर दी गई है।
हम बीजेपी के साथ हैं, बीजेपी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है, हिंदुत्व को आगे ले जाना चाहती है। मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। इससे पहले मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था। मैं RSS के साथ भी जुड़ा हूं: कपिल गुर्जर https://t.co/PaMasJxFFG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020