main newsअपना ब्लॉगविचार मंचसोशल मीडिया से

मैं एक मोदी भक्त हूँ इसका हमें नाज है ! – आलोक श्री

हाँ मैं मोदी सरकार के एक वर्ष के शासन से संतुष्ट हूँ।मुझे फर्क नहीं पड़ता कितना कालाधन वापिस भारत आया मगर इतना पता है एक सालसे विदेशो में कालाधन जमा होना बंद हो गया है।मुझे फर्क नहीं पड़ता की टेक्स स्लैब में बदलाव के कारण कोई चीज़ या सुविधा महेंगी हुई हो क्योंकि मैं जानता हूँ की इससे होनेवाला फायदा सरकारी तिजोरी से होकर भ्रष्टाचारियो की जेबमें नहीं मगर देश के विकास में लगने वाला है।

मुझे ख़ुशी है की

>>>ऊपर के लेवल के अरबो खरबो के भ्रस्टाचार को यह सरकार शून्य पर ले आई है।

>>>सेना को पड़ोसियों द्वारा सीमा पर की जानेवाली कायराना हरकतों का मुँहतोड़ जवाब देने की छूट दी गई है।

>>> सेना को नए हथियार देकर और समय समय पर प्रधानमंत्री का खुद आर्मी, ऐरफोर्स और नेवी के जवानो की मुलाकात लेकर सेना का मनोबल बढ़ाना जो पिछले दस सालो में धरातल पर पहुँच गया था।

>>>विश्व में कहीं भी फंसे हुए भारतीयो को सकुशल भारत लाना चाहे इराक हो या यमन।

>>>प्राकृतिक आपदा के वक्त बिना किसी भेदभाव के केंद्र सरकार का सहयोग करना चाहे बिहार में नितीश की सरकार हो या कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की।>>>पूरा विश्व आज भारत को अलग नज़रिये से देख रहा है।>>>आज प्रत्येक भारतवासी आत्मविश्वास से भरा हुआ और भविष्य को लेकर उत्साहित है।

हाँ कुछ काम है जो अभी तक नहीं हो पाये मगर अभी चार साल भी तो बाकी है। इसलिए Dude Just Chill & Be Positive इससे अच्छा प्रधानमंत्री नहीं मिलनेवाला उसके पीछे मत पड जाओ और उसको अपना काम करने दो और उसकी गलतिया निकालने में जो समय लगाते हो उसे देश और समाज के भले के लिए लगाओ।पहली बार भारत की राजनीती में कोई ढंग का आदमी राजनीती में आया है।पर कई समाज कंटको को ये रास नही आ रहा।पता नही वो किस टाइप के लोग हैं।जिनको नरेंद्र मोदी जैसा नेता भी खटक रहा है।यहां कोई एक बार सरपंच भी बन जाये तो उस पर भी दो चार केस घपले घोटाले के हो जाते हैं।मोदी तीन बार CM रह चूका हैऔर लगभग एक साल होने को है PM पद परलेकिन बन्दे के खिलाफ एक भी घोटाले या चोरी का केस नही हुवा कभी।मोदी के रिश्तेदार भाई बहनोई या अन्य किसी को भी मोदी ने कभी अपने पद का फायदा नही दिया।वर्ना लोगो ने तो दामाद तक को अरबपति बना दिया।

ऐसी साफ और ईमानदार व् बेदाग़ छवि वाले नेता को भी कई लोग फेंकु 56इंच और भी पता नही क्या क्या कह कर मजाक उड़ाते हैं।मेरी देश के सभी नोजवानो से प्रार्थना है की इस देश को पहली बार कोई ढंग का नेता मिला है।उसको अपना काम करने दोऔर अपनी नेतागीरी की दुकानदारी चलानेके लिए ऐसे इंसान के बारे में अनर्गल बाते ना किया करो।

सोशल मीडिया में कई लोग तो ऐसे भी हैं जिनका राजनीती और समाज सेवा से कोई मतलब नही हैऔर ना ही इस बारे में वो कुछ जानते है।पर अपने आप को नेता या एक्टिव बन्दा साबित करने के चक्कर में आलतू फालतू पोस्ट करते रहते हैं मोदी जी के बारे में जबकि वास्तविकता उनको खुद को ही मालूम नही होती है।बस सुर्खियों में रहने के लिए अनाप शनाप कॉपी पेस्ट करते रहते हैं।अब कुछ समझदार और समाज के जागरूक लोग बोलेंगे की मोदी जी ने वादे किये थेराम मंदिर धारा 370 या और बहुत से होंगे।पर वो ये क्यों नही भूलते की मोदी ने PM बनने के बाद एक घडी भी आराम नही किया।वो हमेशा राष्ट्र हित में काम करने में लगे हुवे रहते हैं।अब ऐसी कौन सी सरकार आई आज तक जिसने एक ही साल में अपने सारे वादे पुरे कर दिए।टाइम लगेगा मोदी जी अपने सारे वादे पुरे करेंगे।अब कई लोग मोदी जी की विदेश यात्रा पर भी मजाक उड़ाते हैं।उनको एक बात क्यों नही समझ आ रही की अगर मोदी जी को घूमना ही होता तो CM पद पर रहते हुवे उन्हें कौन रोक रहा था।

दोस्तों मोदी जी को जिस उम्मीद के साथ आप लोगो ने वोट देकर PM बनाया है।वो अभी ख़त्म नही हुई है।धैर्य रखो और राजनीती की अपनी दुकानदारी चलाने वालो की बकलोली और फर्जी पोस्ट के चक्कर में मत आया करो और अपने आप को महज कोंग्रेस या आप का नेता या कार्यकर्ता साबित करने के लिए मोदी जी के बारे में उलटी सीधी बाते मत किया करो।मोदी जेसे नेता अपने देश में हैं ये हमारे देश की खुशकिस्मती है।जितना हो सके मोदी जी को कोपरेट करते रहिये।उनके बारे में गलत प्रचार मत कीजिये और ना किसी को करने दीजिये। ख़ास कर उन दोस्तों से निवेदन है जो सिर्फ अपनी बात को सही और सचः साबित करने के लिए मोदी जी को बुरा भला कहते हैं।भाई आप को हम सर आँखों पर बिठा कर रखते हैं और रखेंगे आपकी बात को निचे नही पड़ने देंगे।बस आप मोदी जी का बिना मतलब विरोध करना छोड़ दीजिये। ऐसे देव समान पुरुष सदियो से जन्म लेते हैं।कुछ ज्यादा लिख दिया हैआपको पढ़ने में जो तकलीफ हुई उसके लिए क्षमा करना मित्रों।

 आलोक श्री 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button