आम आदमी पार्टी :आप: ने सम-विषम योजना की आलोचना करने पर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा पर पलटवार किया और उन्हें इस पहल पर टिप्पणी करने के बजाय उसमें योगदान करने की सलाह भी दी ।
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह सबसे बड़े पाखंडी हैं और वह पाखंड के बारे में बात कर रहे हैं । उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने समाज के लिए अबतक अच्छा क्या किया है? इस नीति पर टिप्पणी करने के बजाय, यदि वह दिल्ली सरकार की पहल को सफल बनाने के लिए कोई योगदान करते हैं तो वह अच्छा होगा ।’’ वड्रा ने प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी सम-विषम योजना में दिल्ली सरकार द्वारा अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों को छूट दिये जाने की आलोचना की है और कहा है कि सभी को अवश्य ही इस कानून का पालन करना चाहिए।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘सम और विषम तरीका। छूट की समानांतर सूची तैयार करना पूरा पाखंड है। यदि कोई कानून जनहित में लागू किया जाता है तो हम सभी को उसका पालन करना चाहिए, वीआईपी नहीं बनना चाहिए।’’