BJP गठबधंन जीता तो प्रेम कुमार होंगे सीएम

गया (बिहार):भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने सोमवार को गया में पार्टी कार्यकरर्ताओं की एक बैठक के दौरान बड़ी घोषणा की है ,उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने पर गया से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं छह बार विधायक चुने गए डॉ. प्रेम कुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। डॉ. कुमार को सामाजिक और शैक्षणिक तौर पर पिछड़े वर्ग का चेहरा माना जाता है। शहनवाज हुसैन ने कहा कि आपसे आग्रह करता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें और अपने नेता प्रेम कुमार को जिताएं, वह राज्य के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा गठबंधन सत्ता में आता है तो प्रेम कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा नेता का बयान ऐसे वक्त आया है जब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार चुनाव की बागडोर अपने हाथ में ले रखी है। गौरतलब है कि भाजपा ने इससे पूर्व हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत से पूर्व सीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था।