सुबह से डिक्शनरी में एक ही गाली ढूंढ़ते हैं बिहार के नेता इसके अलावा नहीं कोई काम’
जहां आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने बीते दिन शैतान वाले बयान का पलटवार करते हुए पीएम मोदी को ब्रह्मपिशाच कह डाला तो वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित तक बिहार की सरकार और वहां के नेताओं पर जमकर हमले किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘आप एनडीए को वोट देकर 60 महीने दीजिए, मैं 60 साल की बर्बादी को मिटाकर दिखाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि जिस बिहार में पुलिस अधिकारी को सुरक्षा नहीं है। वहां किसको सुरक्षा है? ये जंगलराज है। मोदी ने कहा कि बिहार को बर्बाद करने वालों को सबक जरूर मिलेगा।
मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए जनता से कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट हैं औऱ जनता यानी आप ही हैं, जो बिहार को बर्बाद करने वालों को सजा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें सिर्फ किडनैप करना और फिरौती मांगना आता है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार पूछिए लालू इस चुनाव से बाहर क्यों हैं। उन्होंने ऐसा क्या किया था? लालू बिहार से रिमोट चालना चाहते हैं। वो कहते हैं वो बिग बॉस हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस इस गठबंधन ने लंबे समय तक बिहार पर राज किया है, जिन्होंने अब तक सिर्फ अपने स्वार्थ के बारे में ही सोचा जिन्हें राज्य के विकास की चिंता ही नहीं है, जिन्होंने लालच में सत्ता को भी अपने हाथों में ले लिया और राज्य का विकास करना भूल गए।
लालू औऱ नीतीश जैसे लोग एक समय में एक दूसरे पर ही आरोप लगाया करते थे। मोदी ने अपनी चिर परिचित शैली में भीड़ से पूछा- क्या इन लोगों को अपने काम की रिपोर्ट देनी चाहिए। भीड़ से आवाज आई- हां.., मोदी ने फिर पूछा- लेकिन क्या ये रिपोर्ट देते हैं, भीड़ ने कहा- नहीं।
इस पर मोदी ने कहा कि उन्हें सिर्फ एक ही काम है। हर सुबह वे उठते हैं। डिक्शनरी में एक नई गाली ढूंढ़ते हैं और मुझ पर फेंक देते हैं। मोदी ने कहा कि जिस बिहार में पुलिस ऑफिसर को सुरक्षा नहीं है, वहां किसे सुरक्षा है। यह सिर्फ एक जंगल राज है।