दादरी-लव जेहाद जैसी घटनाओं से कड़ाई से निपटने की जरूरत: रघुराम राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को लेकर एक अर्थव्यवस्था के तौर पर इस बात पर जोर रहा है कि इसमें चीजों को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लव जेहाद और हत्याओं जैसी घटनाएं इससे मेल नहीं खातीं हैं। राजन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह के मुद्दे हमेशा रहते हैं। मेरा मानना है कि वित्त मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की घटनायें योगदान के बजाय नुकसान करेंगी। निश्चित रूप से इस तरह की घटनायें चिंता की बात है इनसे कानून और व्यवस्था की समस्या के आधार पर निपटा जाना चाहिए।” राजन ने इंडिया टुडे टीवी चैनल पर करण थापर के कार्यक्रम में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या लव जेहाद, धर्म परिवर्तन, घर वापसी तथा हालिया हत्याओं की घटनाओं से भारत की छवि प्रभावित हुई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली से अपने रिश्तों पर राजन ने कहा, ‘‘जब से वह वित्त मंत्री बने हैं तब से ये रिश्ते काफी ऊंचे स्तर के हैं। उस समय मैं उनसे पहली बार मिला था।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या 11 महीने बाद अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद वह दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं, राजन ने कहा कि यह कल्पना वाला सवाल है। ‘‘मुझे ऐसी पेशकश नहीं हुई है। जब हम पुल के नजदीक पहुंचेंगे तभी हम उसके पार जाएंगे।’’ पिछले सप्ताह ब्याज दरों में उम्मीद से अधिक आधा प्रतिशत की कटौती के बारे में पूछे जाने पर राजन ने कहा कि यह निवेश पाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।