नोएडा। आज वार्ड नंबर-7 के जिला पंचायत प्रत्याशी रवि अवाना के कार्यालय का भाजपा सांसद वरूण गांधी ने उद्घाटन किया। वरूण गांधी के सेक्टर-27 बुदाटावर मार्केट में आगमन पर रवि अवाना व क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। बुजुर्गों एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा कि हम लोगों को इस समय आशा का केंद्र बनना हैं। हमारे देश में जवाबदेही की कमी है। लोगों को विश्वास नहीं हैं अर्थव्यवस्था को लेकर। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सक्षम एवं जागरूक बनाना ही उनका मकसद है। श्री गांधी ने कहा कि रवि अवाना हमारे पार्टी के युवा नेता हैं एवं जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी हैं ऐसे में मैं आप सभी युवा व बुजुर्गों से ये आग्रह करता हुं कि रवि अवाना को आर्शिवाद देकर चुनावी मैदान में विजयी बनाये।
इस मौके पर नोएडा विधायक बिमला बाथम, भारतीय टीम के क्रिकेटर परविंदर अवाना, डुसू के अध्यक्ष सतेंद्र अवाना, वरिष्ठ भाजपा नेता आजाद सिंह अवाना, पूर्व मंत्री हरीश्चंद्र भाटी, नोएडा महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र नागर, अमित त्यागी, डिम्पल आनंद, विनोद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।