आरक्षण विरोधियों का कुतर्क देखिए, मतलब समझ के नाम पर इनके पास केवल हुडुक चुल्लु भर का काम रहता है… व्हाट्सऐप शेयर चुटकुला पढिए….
आरक्षण से तुषार कपूर , अभिषेक बच्चन या उदय चोपड़ा तो बना जा सकता है ,
लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी बनने के लिए पहाड़ को फाड़ना पड़ता है !
मेहनत करो आगे बढ़ो। –
मतलब इनको लगता है कि तुषार कपूर, अभिषेक बच्चन या उदय चोपड़ा आरक्षण है…. ओ बाबू लोगों, यह आरक्षण नहीं वहीं सामंतवाद है जिसके तहत शक्ति के स्रोतों पर लोग काबिज रहते हैं और केवल अपनो के लिए सीमित कर देते हैं… अगर नवाजुद्दीन को आरक्षण का लाभ मिला होता, तो काफी पहले से इनकी ही तरह लांच होते, बाकी इन लोगों को भी मेहन करनी पड़ती, आरक्षण इसी स्थायी कब्जे को तोड़ने का नाम है…. पर आपसे समझ नहीं हो पाएगी…. जाइए
हरिशंकर शाही