अगर आपका बच्चा भी ऑनलाइन गेम खेलता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि अब ऑनलाइन गेम के जरिए गाजियाबाद से धर्मांतरण का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में बेहतर स्कूल की तरकीब बताने के बहाने 17 साल के एक किशोर का धर्म परिवर्तन करा दिया गया इसके बाद किशोर जिम के बहाने रोज पांच वक्त की नमाज पढ़ने जाने लगा पिता ने स्थानीय मस्जिद के मौलवी और मुंबई के व्यक्ति पर उप्र विधि-विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 के तहत थाना कविनगर में मंगलवार को FIR दर्ज कराई है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार 2 साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उनका बेटा मुंबई के बंधु नामक युवक के संपर्क में आया दोनों में घंटों बातें होने लगी मत दो उसे व्हाट्सएप और ईमेल से धार्मिक सामग्री भी भेजने लगा और धीरे-धीरे उसके बेटे का ब्रेनवाश कर दिया जिसके बाद उनका बेटा जिम जाने के नाम पर दिन में 5 बार गायब होने लगा शक होने पर पिता ने उसका पीछा किया तो वह मस्जिद में जाता हुआ मिला उसके बाद बेटे ने पिता को बताया कि वह धर्म बदल चुका है और संजय नगर मस्जिद के इमाम से बात हो गई है अगर उसे घर से निकाला जाएगा तो वह मस्जिद में रह लेगा।
मेरा बेटा नाबालिग है, जो अपना बुरा-भला समझने में पूरी तरह असमर्थ है। इन लोगों ने बेटे को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कर लिया है। मुझे डर है कि बेटे का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में किया जा सकता है। मुझे पता चला है कि ये सब लोग मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंग चला रहे हैं।
पीड़ित पिता
एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने इस प्रकरण पर मीडिया को बताया कि पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है आरोपी मौलवी ने कुछ दिन पहले भी सूचना दी थी कि मस्जिद में किशोर नमाज पढ़ने आ रहा है इसकी पड़ताल करे जा रही है वही किशोर के पिता के अनुसार बेटे के पास धर्म बदलने के लिए बस दो ही नहीं कई और लोगों के नंबरों से भी फोन आते थे बेटे के मोबाइल में यह नंबर 1990 अफीम करण और अथर्व के नाम से दर्ज है
